कृष्ण कांत-
2015 में नरेंद्र मोदी ने एक भाषण में कहा, जब 10 जनपथ में रहने वाली महारानी पधारती थीं तो प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे। कुर्सी छोड़ते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि इतिहास मेरे साथ नरमी बरतेगा।
आज इतिहास गवाह है कि भारतीय राजनीति की उस कद्दावर और संभ्रात महिला नेता के सामने आज भी भारत का प्रधानमंत्री कुर्सी छोड़कर खड़ा होता है। उनके डर से नहीं, उन्हें सम्मान देकर अपनी लाज बचाने के लिए।
मनीष सिंह-
2015 के अपने भाषण में मोदी ने कहा था, जब 10 जनपद में रहने वाली महारानी पधारती थी तो प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे।
इतिहास गवाह है, उस ताकतवर महिला नेत्री के समाने भारत का प्रधानमंत्री आज भी खड़ा होता है। झुकी झुकी सी नज़र एतबार है कि नहीं!