तेज़तर्रार पत्रकार सुधीर झा मैगनॉन ग्रुप में हिंदी टीम लीड के पद पर कार्यरत थे. सुधीर ने न्यूज ऐप Dailyhunt में नॉर्थ इंडिया मैनेजर के पद पर ज्वाइन किया है.
लोकलाइज़ेशन सेक्टर में आने से पहले सुधीर न्यूज़ ऐप Inshorts के साथ असोसिएट एडिटर के रूप जुड़े थे. वहां करीब तीन साल तक अपनी सेवाएं दीं.
सुधीर ने भारतीय जनसंचार संस्थान (iimc) के 2014-15 में रेडियो एवं टेलीविजन विभाग से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत नेटवर्क18 से की थी, जहां वे तत्कालीन हिंदी न्यूज चैनल IBN7 की डिजिटल विंग में सोशल मीडिया और पॉलिटिक्स सेक्शन संभालते थे.
2011 में सुधीर का चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हो गया था लेकिन सरकारी नौकरी छोड़कर सुधीर ने पत्रकारिता की ओर रुख किया.