एक बुरी खबर हल्द्वानी से आ रही है. अमर उजाला हल्द्वानी के संपादक सुनील शाह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह उस समय हादसे के शिकार हुए जब वह अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे. हादसे के दौरान उनकी कार उनकी पत्नी चला रही थीं. हादसे में घायल सुनील शाह की हालत काफी गंभीर बताई गई है. घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया.