आरोपी चैनल मालिक सुरेश चौव्हाणके.
सुनिए एक एक्सक्लूसिव टेप। सुदर्शन चैनल का मालिक सुरेश चव्हाणके ने अपने चैनल की जिस महिला मीडियाकर्मी का यौन शोषण किया, उस महिला को धमकाते हुए कहा कि जो करना हो करो, वह कुछ न बिगाड़ पाएगी। यहाँ तक बोला कि प्रेस कांफ्रेंस कर लो, कुछ न होगा। यानि चव्हाणके को मालूम है कि चैनल मालिक होने के कारण मीडिया वाले उसके खिलाफ कवरेज करेंगे नहीं, इसलिए उसका बाल तक बांका न होगा। बस वह यह भूल गया कि मीडिया में एक भड़ास4मीडिया भी है जो मीडिया का बाप है।
पुराना पापी है चौव्हाणके। ब्लैकमेलिंग और उगाही के जरिए सैकड़ों करोड़ का मालिक बन चुका है। इसके सुदर्शन चैनल पर दिन रात मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला जाता है। केंद्र सरकार को इसके कंटेंट में कोई कमी नहीं दिखती। हाँ, ndtv को बंद कराने पर ज़रूर आमादा है मोदी सरकार। सुनिए नीचे दिया गया टेप जिसमें अपने महिलाकर्मी को धमका रहा है सुदर्शन चैनल का मालिक सुरेश चौहाणके…
आडियो टेप का लिंक ये रहा :
https://m.youtube.com/watch?v=H9OGylSiDzo
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
पूरे मामले को समझने के लिए इन शीर्षकों पर क्लिक करें :
सुदर्शन चैनल के मालिक की केबिन में खुफिया बेडरूम (देखें वीडियो)
xxx
यौन उत्पीड़न के आरोपी सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
xxx
Comments on “‘सुदर्शन न्यूज’ के मालिक सुरेश चव्हाणके ने अपने चैनल की महिला मीडियाकर्मी को धमकाया (सुनें टेप)”
NDTV ban के शोर में Sudarshan News के सुरेश के चव्हाण के कुकर्म कही छिपते-दबते जा रहे है । Thanks to Yashwant Singh and his website https://www.bhadas4media.com who/which is continue updating us about it.