दैनिक पायोनियर रायपुर के महाप्रबंधक सूर्यकांत तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. उनके आकस्मिक निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और कृषि-जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने अपने शोक सन्देश में कहा कि श्री तिवारी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे.
राष्ट्रीय अंग्रेजी समाचार पत्रिका पायोनियर के कुशल संचालन में उनकी भूमिका काफी प्रभावी रही है. दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से सभी ने प्रार्थना की. सूर्यकांत तिवारी और उनके दो सहयात्रियों का मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. तिवारी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी थे.