अरुणेश सी दवे-
मुल्ले ‘एक और मुसलमान बना’ पर गदगद हो रहे
संघी लव जिहाद पर कलप रहे
पर ये दो खूबसूरत इंसान स्पेशल मैरिज एक्ट के जरिए जीवन के गठबंधन में बंधे हैं जिसमें दोनों अपना धर्म मानते हुए एक साथ जिंदगी बिताने का वादा है
दोनों को उज्जवल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं
ईश्वर करे कि दोनों मिलकर अपनी अगली पीढ़ी को शिक्षित, पूर्वाग्रहों से मुक्त और धार्मिक कट्टरवाद से दूर रखने में कामयाब हों…
देखें ये वीडियो-
रमा शंकर सिंह-
मनीष मल्होत्रा सव्यसाची के कपड़ों की ऐसी तैसी
विवाहपूर्व का फ़ोटो शूट गया भाड़ में
राजस्थान के क़िले महलों में फ़िल्मी सैट की तरह सजे नक़ली फेक विवाह कार्यक्रमों पर करोड़ों खर्च क्यों हो ?
विशेष जैट विमानों से बरातियों घरातियों के आने जाने पर धूल डालो !
शादी के फ़ोटो को पत्रिकाओं को बेचने जैसा चिरकुटों का काम नहीं।
जब दुल्हा दुल्हन ही वीआईपी हो तो नेताओं की भीड़ बढाकर शादी का मज़ा क्यों ख़राब किया जाये ?
प्रेम हुआ , शादी का फ़ैसला और चलो कोर्ट मैरिज करने ! कुल दो गवाह और दो मालाओं ने ऐसा समॉं बांधा कि हर जगह इतनी चर्चा जितनी बीसियों करोड़ खर्च करने पर भी नहीं मिलती।

बहुत बढ़िया विवाह
स्वरा एक हिम्मती समावेशी आधुनिक सोच विचार की लड़की है , फ़हद समाजवादी विचार का नौजवान है ! खूब निभनी चाहिये ; बहुत बहुत मुबारक हो
न जाने क्यों इतने सादे विवाह ने विषघरों की लंका में आग लगा दी है ! अरे जाओ भक्तो तुम भी मुबारक कह आओ !कन्या की शादी में शुभ शुभ सोचना हिंदू परंपरा संस्कृति रही है।