Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

पठनीय है ‘तहलका’ का वार्षिक अंक, जरूर खरीदें और पढ़ें

Abhishek Srivastava : कल ‘तहलका’ का वार्षिक अंक एक सुखद आश्‍चर्य की तरह हाथ में आया। एक ज़माने में इंडिया टुडे जो साहित्‍य वार्षिकी निकालता था, उसकी याद ताज़ा हो आई। बड़ी बात यह है कि ‘तहलका’ का यह अंक सिर्फ सहित्‍य नहीं बल्कि समाज, राजनीति, आंदोलन और संस्‍कृति सब कुछ को समेटे हुए है। आवरण पर एक साथ मुक्तिबोध और इरोम शर्मिला की तस्‍वीर को आखिर कौन नहीं देखना चाहेगा।

<p>Abhishek Srivastava : कल 'तहलका' का वार्षिक अंक एक सुखद आश्‍चर्य की तरह हाथ में आया। एक ज़माने में इंडिया टुडे जो साहित्‍य वार्षिकी निकालता था, उसकी याद ताज़ा हो आई। बड़ी बात यह है कि 'तहलका' का यह अंक सिर्फ सहित्‍य नहीं बल्कि समाज, राजनीति, आंदोलन और संस्‍कृति सब कुछ को समेटे हुए है। आवरण पर एक साथ मुक्तिबोध और इरोम शर्मिला की तस्‍वीर को आखिर कौन नहीं देखना चाहेगा।</p>

Abhishek Srivastava : कल ‘तहलका’ का वार्षिक अंक एक सुखद आश्‍चर्य की तरह हाथ में आया। एक ज़माने में इंडिया टुडे जो साहित्‍य वार्षिकी निकालता था, उसकी याद ताज़ा हो आई। बड़ी बात यह है कि ‘तहलका’ का यह अंक सिर्फ सहित्‍य नहीं बल्कि समाज, राजनीति, आंदोलन और संस्‍कृति सब कुछ को समेटे हुए है। आवरण पर एक साथ मुक्तिबोध और इरोम शर्मिला की तस्‍वीर को आखिर कौन नहीं देखना चाहेगा।

भीतर के पन्‍नों में विशेष ध्‍यान खींचने वालों में Anil Kumar Yadav का सीपीएम पर लिखा एक पीस है और ख्‍वाज़ा अहमद अब्‍बास पर Atal Tewari का बढि़या आलेख है। हिमांशु वाजपेयी ने बेग़म अख्‍़तर पर सुंदर पीस लिखा है, लेकिन सबसे ज़रूरी लेख इस अंक का पहला ही लेख है जो नेहरू पर कुमार प्रशांत ने लिखा है। मौजूदा राजनीतिक विमर्शों के संदर्भ में इस लेख को ज़रूर पढ़ा जाना चाहिए। एक ओर भोपाल गैस त्रासदी और पहले विश्‍व युद्ध की यादें इस अंक में हैं, तो दूसरी तरफ़ मुक्तिबोध पर हरिशंकर परसाई और इरोम शर्मिला पर Mahtab Alam को आप पढ़ सकते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस अंक की खूबी यह है कि इतने विविध मुद्दों के बीच से उन विषयों/लोगों को छांटा गया है जिन पर अन्‍यत्र कहीं भी वर्षान्‍त पर बात नहीं हुई है। इस लिहाज से पत्रिका के नए कार्यकारी संपादक Atul Chaurasia और उनकी टीम अपने संपादकीय विवेक के लिए बधाई की पात्र है। इस सराहना की मेरे लिए निजी वजह यह है कि जिस दौर में तमाम पत्र-पत्रिकाओं के वार्षिकांकों में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी व बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों पर आवरण कथाएं आई हैं, ‘तहलका’ के इस अंक से आश्‍चर्यजनक रूप से नरेंद्र मोदी बिलकुल नदारद हैं। एक पत्रिका को इतने आंतरिक उथल-पुथल और विवादों के बावजूद फर्श से अर्श पर कैसे इतने कम समय में लाया जा सकता है, ‘तहलका’ इसका जीवंत उदाहरण है। धारा के विपरीत तैरने के इस साहस के लिए तहलका हिंदी की समूची टीम को एक बार फिर से बधाई। हम पाठकों की अपेक्षाओं को आप बनाए रखेंगे, ऐसी उम्‍मीद है।

जनपक्षधर पत्रकार, मीडिया विश्लेषक और सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement