शीतल पी सिंह-

देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के गृहजनपद चंदौली से एक प्रमुख पुलिस पुलिस थाने की मासिक वसूली लिस्ट प्रकाश में आई है। इसे आईजी स्तर के यूपी कैडर के एक पुलिस अफ़सर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर विभाग को सौंपा है।
इस लिस्ट में अन्य वसूली उपादानों के अलावा सबसे बड़ी वसूली गाँजा बेचने वालों से क़रीब पच्चीस लाख रुपये की दिखाई गई है जिससे आप समझ सकते हैं कि कितनी मात्रा में गाँजा बाज़ार में गया होगा? जबकि इसमें पुलिस का हिस्सा ही पच्चीस लाख रुपये है।
यह उत्तर प्रदेश के सिर्फ़ एक पुलिस थाने का वृतांत है और दूसरी तरफ़ दो सौ चैनल और देश का नारकोटिक्स ब्यूरो 59 ग्राम गाँजा बरामद करके पूरे देश को मूर्ख बनाये हुए है।
देखें ट्वीट-



इस प्रकरण पर बीबीसी के पत्रकार समीरात्मज मिश्रा की टिप्पणी पढ़ें-
यह यूपी के एक थाने की अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा है. 35 लाख रुपये की वसूली हर महीने होती है जिसमें 25 लाख रुपये की आमदनी गांजे से होती है. इतने व्यवस्थित तरीक़े और बेहतरीन हैंडराइटिंग में लिखी गई इस वसूली सूची ने दिल जीत लिया. इन सबके बावजूद लोग पुलिस की खिंचाई करने में लगे रहते हैं. और कोई विभाग है जो इतनी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ वसूली सूची बनाकर रखता हो? यदि है, तो सामने लाए.
इसे भी पढ़ें-