पत्रकार सुधीर सिंह उजाला ने ‘न्यूज फास्ट इंडिया’ नाम से वेबसाइट शुरू की है. सुधीर गाजीपुर जिला के पहराजपुर के मूल निवासी हैं. टीडी कॅालेज, बलिया से उच्च शिक्षा ली. फिर दैनिक जागरण और अमर उजाला में काम किया. ईटीवी में फोल्क जलवा कार्यक्रम से जुड़े रहे. मैजिक टीवी में प्रोडक्शन और मार्केटिंग का काम देखा. लाइफस्टाइल टीवी पटना के भी हिस्से रहे. अब इन्होंने NewsFastIndia.com नाम से न्यूज पोर्टल की शुरुआत की है.
उधर, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार, मध्य प्रदेश के कलात्मक फोटोग्राफर, यूसीएन राजधानी न्यूज़ चनैल के संपादक और सर्च स्टोरी के समूह संपादक राजेंद्र सिंह जादौन ने अपनी कलत्मक फोटोग्राफी की वेबसाइट चालू की है. साइट का नाम है ‘द आर्ट इंडिया’. TheArtIndia.in के जरिए जादौन फोटोग्राफी से जुड़े कई किस्म के कंटेंट आनलाइन करेंगे.