

‘उड़ता बनारस’ का प्रख्यात साहित्यकार काशीनाथ सिंह ने किया लोकार्पण
वाराणसी : चर्चित साहित्यकार प्रोफेसर काशीनाथ सिंह ने ब्रिजइंक्लेव कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकार सुरेश प्रताप सिंह की किताब “उड़ता बनारस” का लोकार्पण किया.
अस्वस्थता के बावजूद भी काशीनाथ सिंह इस किताब को लोकार्पित किए।
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण एक सादे समारोह में पुस्तक के लोकार्पण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इस अवसर पर उन्होंने अपना संदेश भी दिया. उनका कहना था कि जो भी व्यक्ति वर्तमान बनारस के बारे में जानना चाहता है, उसे यह किताब पढ़नी चाहिए.
पुस्तक की प्रिंटिग, कवर पेज के चित्र और किताब के नाम ‘उड़ता बनारस’ की भी उन्होंने प्रशंसा की. पक्काप्पा में जो कुछ घटित हो रहा था, उसके बारे में तारीख के साथ किताब में विवरण देने की उन्होंने प्रसंशा की.

इस किताब के लेखक वरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रताप सिंह से संपर्क उनके मोबाइल नंबर 9415225301 के जरिए किया जा सकता है.
किताब की ये समीक्षा भी पढ़ें-


पत्रकार सुरेश प्रताप की चर्चित पुस्तक “उड़ता बनारस” बनारस में विद्यापीठ-सिगरा रोड पर “मैगजिन एंड मोर” दुकान पर उपलब्ध है. उनकी दुकान मालती होटल के नीचे है. कैंट से सिगरा जाते समय बाएं हाथ पर उनकी दुकान है. किताब की कीमत 500 रुपये है.
लोकार्पण से संंबंधित कुछ वीडियो देखें-