समाचार प्लस चैनल के स्टिंगबाज सीईओ उमेश कुमार के खिलाफ एक शिकायती पत्र प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है जिसमें उमेश के पास ढेरों पैसा और सपत्ति होने का विवरण देते हुए सबकी जांच कराने की मांग की गई है.
देहरादून से जुड़े एक सूत्र ने भड़ास के पास पत्र की एक प्रति भेजा है. यह पत्र देहरादून पुलिस के पास भी गया है जिसे उमेश वाली फाइल में लगा दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक उमेश कुमार के पास संपत्ति, प्लाट, मकान, दुकान आदि कहां कहां और कितनी मात्रा में है, इसको लेकर पुलिस की एक खुफिया टीम भी जांच पड़ताल कर रही है. मंशा उमेश द्वारा अर्जित की गई बेशुमार संपत्तियों के स्रोत का पता लगाना और काले धन के खेल को उजागर करना है.
सूत्रों के मुताबिक समाचार प्लस चैनल के लांच होने के बाद उमेश की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई. प्रवर्तन निदेशालय के पास भेजी गई पत्र की कॉपी इस प्रकार है-
इसे भी पढ़ें… उमेश के लिए राहत की खबर…
उमेश कुमार का पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट कराने पर रोक, सीएम के भाई समेत कइयों को नोटिस
उमेश कुमार का ये पूरा प्रकरण जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…