
Network 18 में हाल ही में हुए प्रमोशन में धीरज कुमार को भी तरक्की मिली है. वे अब तक असिस्टेंट चीफ वीडियो एडिटर के पद पर काम कर रहे थे.
धीरज को प्रमोट करके अब डिप्युटी चीफ वीडियो एडिटर बनाया गया है.
वीडियो एडिटर धीरज कुमार जुलाई 2014 से कार्यरत हैं. उन्हें एडिटिंग के क्षेत्र में 15 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है. अपने काम और क्रिएटिविटी के लिए धीरज लगातार चर्चा में रहते हैं.
भड़ास तक आने वाली हर सूचना-जानकारी गोपनीय होती है. भड़ास तक bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंच सकते हैं.