रोहतक दैनिक जागरण के सीनियर क्राइम रिपोर्टर विनीत तोमर ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। विनीत तोमर करीब 5 साल से दैनिक जागरण रोहतक में क्राइम रिपोर्टिंग कर रहे थे।
इससे पहले अमर उजाला रोहतक में तीन साल तक रहे। वे हिसार दैनिक भास्कर में भी काम कर चुके हैं।
मूलरूप से यूपी के बागपत के रहने वाले विनीत ने करीब साढ़े चार साल बागपत दैनिक जागरण में भी क्राइम रिपोर्टर के तौर पर भी काम किया है। चर्चा है कि अब बहुत ही जल्द वह यूपी में किसी अखबार को ज्वाइन करने वाले है। क्राइम रिपोर्टिंग के अलावा विनीत तोमर अमर उजाला में उच्च शिक्षा की रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं।