विष्णु शर्मा ने न्यूज24 को बाय-बाय बोल दिया है. वे करीब डेढ़ दशक से इस कंपनी के साथ थे. 2005 में बीएजी जॉइन करने के बाद विष्णु ने शुरुआती सालों में डीडी के लिए ‘खबरें बॉलिवुड की’ शो की पूरी जिम्मेदारी संभाली और उस शो को एक मुकाम तक पहुंचाया.
जब बीएजी ने न्यूज24 लॉन्च किया, तो वे इसका हिस्सा बने. बाद में इसी कंपनी के चैनल ई24 के लिए मुंबई भेजा गया. वे इन दिनों न्यूज24 की इनपुट टीम में थे. वे अमर उजाला में भी रह चुके हैं.