Vishwamitra India Parivar भी निवेशकों को लूटने के लिए तैयार, सुनिए इस मुखिया की वीडियो अपील… VIP यानि vishwamitra india parivar का chief manoj chand है. ये VIP नाम से वेस्ट बंगाल से टीवी चैनल भी चलाते हैं और यह चैनल इन्होंने अपनी चिटफंड कंपनी से जमा रुपयों से खोली है. जिन लोगों ने निवेश किया पिछले 2 साल से, उनकी मेच्यूरिटी के रुपये खाकर बेठे हैं. रुपये लौटने का वादा किस तरह किया जा रहा है, यह इस वीडियो में देख सकते हैं. हालांकि उन्होंने चौथी बार ऐसा वादा किया है. लेकिन अब सबको लगने लगा है कि ये सबके रुपये डकार जाएगा.
इस वीडियो में विश्वमित्र इंडिया परिवार का चीफ मनोज चंद ऐसे बात कर रहा है जैसे वह राष्ट्र के नाम संबोधन दे रहा हो. वीडियो के लास्ट में वह वीडियो बनाने वाले को गुस्से में कह रहा है कि तुम ऐसे काहें हिलाते डुलाते रहते हो वीडियो. वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें >
https://www.youtube.com/watch?v=8g0KUFAvq_M