Yashwant Singh : प्रिंट मीडिया का आदमी रहा हूं. कंपोजिंग, एडिटिंग, रिपोर्टिंग, पेज मेकिंग आदि में एक दशक तक जीता-मरता रहा. फिर वेब मीडिया में आया तो यहां आनलाइन लिखने-पढ़ने, खबर-फोटो अपलोड करने के अलावा एचटीएमएल, कोडिंग से लेकर टेंपलेट्स, माड्यूल्स, प्लगइन, सर्वर आदि तक सीखने-जानने की कोशिश करते एक दशक बिता दिया. अब विजुवल मीडिया को सीखने की बारी है. वैसे भी स्मार्टफोन और फ्री डाटा के कारण विजुवल मीडिया में जबरदस्त क्रांति का दौर है. सो इसमें कदम रखते हुए अब वीडियो एडिटिंग सीख रहा हूं.
इसी क्रम में आज एक ऐसी वीडियो स्टोरी तैयार की जिसमें आपको कई सारे बुनियादी तकनीकी ज्ञान नजर आ जाएंगे… वीडियो काटना, वीडियोज मर्ज करना, बैकग्राउंड म्यूजिक, यूट्यूब चैनल का लोगो, फोटो स्लाइड्स, वायसओवर, वायस पिच एडिटिंग आदि देख पाएंगे, इसी एक वीडियो में… ये लर्निंग किसी इंस्टीट्यूट में नहीं बल्कि एक मेरे ही जैसे सीखने को आतुर मित्र के पिछले दो महीने में दिन-रात एक कर आनलाइन सर्च और खुद की समझ के जरिए हासिल ज्ञान के मुझ तक हस्तांतरण के माध्यम से हुई. वीडियो लिंक कमेंट बाक्स में है. देख कर बताइएगा, तकनीकी रूप से कैसा बन पाया है ये वीडियो… और हां, आप भी सीखते-सिखाते रहिए… कभी प्रकृति नेचर से सीखिए तो कभी तकनीकी को जानिए-बूझिए. जय जय… शुक्रिया… वीडियो ये रहा…
भड़ास के एडिटर यशवंत की एफबी वॉल से. उपरोक्त स्टेटस पर आए ढेर सारे कमेंट्स पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें: