गोरखपुर से निकलने वाले अखबार अमर उजाला के महाराजगंज जिला ब्यूरो में भगदड़ मच गयी है. अनिल वर्मा और सुधांशु त्रिपाठी ने अमर उजाला को बाय बोल हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया है. अब केवल जिला प्रभारी विनोद राय और एक फोटोग्राफर के भरोसे जिला चल रहा है ब्यूरो.
उधर, हरियाणा हैरिटेज के समाचार सम्पादक अरुण पाण्डेय ने अखबार को अलविदा कह दिया है. अब छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश के बाद दिल्ली से प्रकाशित लोकमाया दैनिक को ज्वाइन किया है. इस अखबार का विमोचन छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने 15 जनवरी को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में किया था.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फोटोजर्नलिस्ट ऋषि वल्लभ के उपचार हेतु पत्रकार कल्याण कोष से दो लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. यह जानकारी देते हुए महानिदेशक सूचना चन्द्रेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने श्री वल्लभ को शीघ्र उक्त धनराशि का चेक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है.
दैनिक जागरण के नोएडा मुख्यालय से नियुक्त किए गए संवाददाता दीपक और अल्पना ने 10 फरवरी से दैनिक जागरण सोनीपत कार्यालय में काम करना शुरू कर दिया है.
एक अन्य खबर दैनिक जागरण से ही है. इस अखबार के रेवाड़ी ब्यूरो चीफ सुरेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें कस्टडी में ले लिया है.