कुछ समय तक एनडीटीवी के साथ रहने और ओवरसीज प्रोजेक्ट पूरे करने के बाद अरुण अग्रवाल फिर से कार्तिक शर्मा के आईटीवी नेटवर्क के साथ जुड़ गये हैं. अरुण पहले भी आईटीवी नेटवर्क में सीएफओ के पद पर कार्यरत थे। कार्तिक शर्मा उन्हें फिर से उसी जिम्मेदारी पर लेकर आये हैं. अरुण अग्रवाल जी मीडिया समूह में भी लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं। आईटीवी नेटवर्क में अरुण अग्रावल के शामिल होने की खबर दिसम्बर में ही थी। नये साल में उन्होंने जिम्मदारियों को फिर से संभाल लिया है। इसके अलावा मैक केनजी के पूर्व पार्टनर प्रदीप परमेश्वरन ने डेन नेटवर्क ज्वाइन कर लिया है।
Comments on “अरुण अग्रवाल आईटीवी लौटे, प्रदीप परमेश्वरन बने डेन के सीईओ”
😮 😕