इंडिया टीवी को अलविदा कहकर आकाश सिन्हा ने न्यूज़ 24 के साथ अपनी दूसरी पारी का आगाज़ किया है।
उन्होंने न्यूज़ 24 के साथ नई पारी बतौर AEP यानी एसोसिएट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर शुरू की है।
आकाश इंडिया टीवी में तकरीबन 5 साल तक कार्यरत रहे। ख़बर है कि उनके इस्तीफे के बाद उन्हें प्रबंधन द्वारा बहुत रोकने की बहुत कोशिश हुई लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया।
इससे पहले भी वो तकरीबन 2 साल तक न्यूज़ 24 के साथ रहे। उसके बाद ज़ी न्यूज़ गए और क़रीब दो साल काम करने के बाद इंडिया टीवी का हिस्सा बने थे।
इन्हें मीडिया में 13 साल से ज़्यादा का अनुभव है।