अमर उजाला हल्द्वानी यूनिट से त्यागपत्र देने का सिलसिला जारी है। पहाड़ के नंबर वन अखबार से अमर उजाला से लोग लगातार जा रहे हैं।
अमर उजाला हल्द्वानी यूनिट के सबसे बड़े ब्यूरो रुद्रपुर से इंचार्ज चंदन बंगारी ने इस्तीफा दे दिया है। चंदन बंगारी अमर उजाला में एक तेजतर्रार, परिश्रमी और साफ छवि के रिपोर्टर और ब्यूरो इंचार्ज माने जाते थे।
रुद्रपुर जैसे ब्यूरो का चंदन ने चार साल बड़ी कुशलता पूर्वक संचालन किया। वे बेदाग रहे। इससे पहले रुद्रपुर भेजे गए सभी ब्यूरो इंचार्ज को अमर उजाला ने करप्शन के कारण निकाला था या दूसरी जगह स्थानांतरण किया था।
चंदन से पहले रुद्रपुर ब्यूरो के धाकड़ क्राइम रिपोर्टर दीप बेलवाल ने भी इस्तीफा देकर हल्द्वानी में दैनिक जागरण को ज्वाइन किया है। एक माह के अंदर ही रुद्रपुर से दो रिपोर्टर इस्तीफा दे चुके हैं। कई अन्य लोगों के भी इस्तीफा देने की चर्चा है।
लगातार इस्तीफ़ों से स्थानीय संपादक की कार्यप्रणाली को लेकर भी चर्चाएं खासी गर्म है।
दो साल में हल्द्वानी यूनिट से 16 रिपोर्टर अमर उजाला को छोड़कर जा चुके हैं। इसमें से ब्यूरो इंचार्ज से लेकर डेस्क प्रभारी और 10 से 15 वर्ष पुराने रिपोर्टर शामिल हैं। यह सब अभी के संपादक के समय में हुआ है।
One comment on “अमर उजाला हल्द्वानी यूनिट से त्यागपत्र देने का सिलसिला जारी”
क्या आप अमर उजाला हलद्वानी के आज के क्राइम रिपोर्टर का नाम और फ़ोन नंबर दे सकते हैं?