Harsh Deo : टाइम्स नाउ के स्टूडियो में बैठकर तमाम स्वतंत्र चेता व्यक्तियों के विरुद्ध माइक पर बलबलाने वाला अर्णव गोस्वामी स्टूडियो से बाहर वाई श्रेणी की सरकारी हिफ़ाज़त में रहेगा! बेचारा राष्ट्रभक्तों की जर्सी गाय! उम्मीद नहीं थी इतने पतन की।
Mukesh Kumar : लो जी अब अर्नब गोस्वामी भी वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी के साथ चलेंगे। बाईस सुरक्षाकर्मी इस देश के महानतम अंधराष्ट्रवादी ऐंकर के आगे-पीछे तैनात रहेंगे, ताकि पाकिस्तानी आतंकवादी उन्हें नुकसान न पहुँचा सकें (हालाँकि देश हित में तो शायद यही ठीक होगा कि आतंकवादी अगर मच्छर मारने की ख़तरनाक़ मुहिम पर निकले ही हैं तो वे कामयाब हो जाएं)। इसके पहले एक और अंधराष्ट्रवादी पत्रकार-ऐंकर को भी इसी तरह की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
वरिष्ठ पत्रकार हर्ष देव और मुकेश कुमार की एफबी वॉल से.
संबंधित पोस्ट्स…
पीएम मोदी के Soft Interview का इनाम! अरनब गोस्वामी को Y कैटिगरी की सुरक्षा मिली
xxx
लाखों सेलरी पाने वाले भक्त संपादकों अरनब-सुधीर को वाई कैटगरी देने पर मोदी की लानत-मलानत
Comments on “बाईस सुरक्षाकर्मी इस देश के महानतम अंधराष्ट्रवादी ऐंकर के आगे-पीछे तैनात रहेंगे!”
लानत है दुम हिलाने पर कुछ जूठन फेंका जाता है और उसे चाव से जीम लिया जा रहा है. जनता सब देख रही है. इन सबकी ऐय्याशी का एक दिन वह हिसाब ले लेगी.