अनिल विश्वकर्मा
साथियों, तरुणमित्र अखबार के जौनपुर के फ़ोटो ग्राफ़र अनिल विश्वकर्मा कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी के ईलाज के लिये आज मुम्बई के लिये रवाना हो गये. उनकी अभी कच्ची गृहस्थी है. पत्नी व तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार है. ईलाज के साथ साथ परिवार के भरण पोषण की भी जिम्मेदारी अनिल जी के ही कन्धों पर है. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. हमेशा मुस्कुराने वाले अनिल जी कर्मठ, ईमानदार एवं व्यवहार कुशल रहे हैंं. इस संकट की घड़ी में उन्हें आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है. उन्हें ईलाज के लिये काफ़ी पैसों की जरूरत है. कल से आज सुबह तक कई संस्थाओं के लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर मदद के साथ साथ सान्त्वना भी दिया. ईश्वर की कृपा व आशीर्वाद वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच वापस आयेंगे. आप सभी से भी अनुरोध है कि अपने सामर्थ्य के अनुसार अनिल जी की पुत्री प्रीती विश्वकर्मा के बैंक एकाउंट में सहायता राशि जमा करके सहयोग करने की कृपा करें! बैंक खाते का विवरण
PRITI VISHWKARMA
यूनियन बैंक आफ़ इंडिया
शाखा – जौनपुर मुख्य शाखा
खाता संख्या -303302010861901
IFSC -UBIN0530336
पत्रकार राजकुमार सिंह की फेसबुक वॉल से.