यूपी के उन्नाव ज़िले से सूचना है कि अश्वनी अवस्थी समाचार प्लस चैनल के साथ जुड़ गए हैं। वे अभी तक अपनी सेवाएं उन्नाव से जनतंत्र टीवी में दे रहे थे। अब नई पारी की शुरुआत समाचार प्लस नेशनल चैनल के साथ में की है।
अश्वनी अवस्थी ने पत्रकारिता में पहले लोकल चैनलों से शुरूआत की थी। फिर रीजनल और नेशनल चैनल प्रतिनिधि बने। वे 4tv, tv24 ,नेशनल वॉइस, R9 TV, जनतंत्र टीवी में उन्नाव से अपनी सेवाएं दे चुके हैं।