भारत समाचार चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र से भड़ास संपादक यशवंत की बातचीत…. यूपी के सबसे चर्चित और ताकतवर पत्रकार ब्रजेश मिश्रा जब ईटीवी यूपी के संपादक थे तो यह चैनल नंबर वन बन गया. अब ब्रजेश ने भारत समाचार चैनल की कमान संभाल ली है और इस चैनल को सफलतापूर्वक रन कर रहे हैं.
इस चैनल के कर्ताधर्ता यानि मालिक होने के साथ-साथ ब्रजेश मिश्र एडिटर इन चीफ और सीईओ भी हैं. वो अपने चैनल को दूसरों से कैसे अलग देखते हैं और कैसे इसे बुलंदियों पर पहुंचा पाएंगे, इसको लेकर भड़ास के संपादक यशवंत ने लखनऊ में लंबी बातचीत की जिसके कुछ अंश को संपादित कर यहां दिया जा रहा है. देखें वीडियो…