लखनऊ : सरकार ने राजधानी के 45 प्रतिष्ठानों को अपने कैमरों की जगह बदलने के लिए नोटिस भेजा गया है। इस बीच शहर के सभी प्रमुख शॉपिंग मॉल्स और शोरूम की तलाशी के दौरान गत दिवस कहीं कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। शहर में फन मॉल, सहारागंज तथा फीनिक्स मॉल को 10-10, वेब मॉल को 12 और एआरएस मॉल को तीन नोटिस भेजे गए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोवा में ट्रॉयल रूम में गुप्त कैमरा पकड़े जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने इस तरह की सतर्कता निर्देश दिए थे।