लोकसभा चुनाव और हरियाणा व महाराष्ट्र में करारी हार के बाद कांग्रेस में असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। हार के बाद कई नेताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की क्षमता पर सवाल खड़े किए थे। अब इस कड़ी में संप्रग शासन में केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के राज्यपाल रहे हंसराज भारद्वाज का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की डूबती नैया को प्रियंका गांधी वाड्रा ही किनारे लगा सकती है।
2जी घोटाला के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निर्दोष ठहराते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भारद्वाज ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटालों के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम दोषी हैं। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में भारद्वाज ने चिंदबरम को सीधे तौर पर आरोपी ठहराते हुए कहा कि घोटाला चिदंबरम का किया है, जिसमें मनमोहन सिंह को कोई हाथ नहीं है। भारद्वाज ने बताया कि चूंकि चिदंबरम खुद पीएम बनना चाहते थे इसलिए जो भी चिदंबरम करते थे उसमें उनका साथ कपिल सिब्बल भी देते थे। यही नहीं, उन्होंने कहा कि चिदंबरम के इस खेल में यूपीए की सहयोगी पार्टी डीएमके भी शामिल थी।