दुनिया की नायाब और हसीन इमारतों में शुमार ताजमहल को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक आते हैं और इसकी ख़ूबसूरती के क़ायल हो जाते हैं। लेकिन ताजमहल में जाने के लिए जो टिकट ली जाती है, वो प्रयोग की हुई होती है। इसी टिकट का काला सच एक वीडियो में सामने आया है। वीडियो में एक विदेशी पर्यटक को एक हज़ार रुपये वाले टिकट देने की बजाए चालीस रुपए वाला टिकट थमा दिया जाता है। इस वीडियो से पुरातत्व विभाग से लेकर ताजमहल से जुड़े कई विभागों में हड़कंप मच गया है।