Samar Anarya : भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को मिला था। बक़ौल स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन 2 फ़रवरी से मोदी जी ख़ुद ही निगरानी कर रहे थे। ये भूल जाइए कि 2 फ़रवरी से आज आधी रात को हुए लॉकडाउन से पहले क्या क्या हुआ- लिट्टी चोखे का आनंद, ट्रम्प का तमाशा, ज़रूरी दवाइयों से लेकर मास्क्स तक का 17 मार्च तक निर्यात हुआ- विश्व स्वास्थ्य संगठन के 27 फ़रवरी को चेताने के बावजूद- अब डॉक्टरों और नर्सों तक के पास ढंग के मास्क नहीं हैं!
ये भी कोरोना से लड़ाई की पहली क़तार में खड़े लोगों- मेडिकल सेवाओं वाले, दुनिया भर से भारतीयों को लाने वाले एयर इंडिया कर्मी आदि- सब को उनके मकानों से निकाला जा रहा है, उनसे अछूत की तरह व्यवहार किया जा रहा है!
बस ये जान लीजिए कि 48 घंटे पहले से माहौल बना के जनता कर्फ़्यू के थाली बजाऊ तमाशे के बाद कल सिर्फ़ 4 घंटे की सूचना पर किए गए लॉकडाउन के बाद के हालात क्या हैं- अमीर लोगों के पास की दुकानें ख़ाली कर देना छोड़ के, सब्ज़ियों के दाम आसमान छूना छोड़ के- यह भी कि त्रासदी में पैसा बना रहे ये लोग किस जाति धर्म के हैं!
ये कि मूलभूत ज़रूरतों तक की सप्लाई चेंस बुरी तरह प्रभावित हैं!
सरकारों तक को नहीं पता कि किन चीजों की अनुमति है, किनकी नहीं- जैसे सभी माल गाड़ियाँ हमेशा से ही एसेंशियल सेवाओं में आती हैं- पर राज्य सरकारों ने उनको अपने अपने राज्य की सीमाओं पर रोक दिया है! बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कुछ दक्षिण भारतीय राज्यों की सीमाओं पर हज़ारों ट्रक अटके हुए हैं!
जी हाँ- राज्य सरकारों को पता ही नहीं है कि क्या करना है क्या नहीं, केंद्र ने बताने की ज़रूरत नहीं समझी!!
राज्यों की सीमाएँ सील होने से मूलभूत आवश्यकताओं की सप्लाई करने वाले ट्रक भी खड़े हैं!
ग्रोफर्स का फ़रीदाबाद , सोनीपत, हैदराबाद, पुणे और मुंबई के गोदाम सरकारों ने बंद कर दिए हैं। बिग बास्केट से भी यही खबर है। देश भर में दोनों के लजिस्टिक्स पार्टनर (सब्ज़ी आदि बेचने वालों से शुरू कर सप्लाई वाले ट्रक तक) रोक दिए गए हैं!
ऑनलाइन फ़ार्मेसी कम्पनी 1 एमजी के डिलिवरी कार्यकर्ताओं पर कम से कम 17 हमलों की खबर है! जी हाँ- दवा आपूर्ति कर रहे लोगों पर- उनको जिनको मोदी जी ने राज्य रक्षक कहा है!
ये हुआ कैसे? ये तो नोटबंदी जैसा मामला भी नहीं था कि गोपनीय रखना था इसलिए अफ़रातफ़री फैलेगी ही!
ये तो बाक़ायदा बता के आई आपदा है- क़रीब डेढ़ महीने का समय देकर आई! दुनिया भर से लॉकडाउन की खबरें थीं- हमारी सरकार ने तैयारी क्यों नहीं की?
बाक़ी आप नसीब का आनंद लीजिए!
यह याद रख के कि निश्चिंत हों कि असर केवल ग़रीबों पर पड़ेगा तो ग्रोफर्स भी प्रभावित है, बिग बास्केट भी!
बाक़ी लॉक डाउन ज़िंदाबाद। हार्ड वर्क सरकार ज़िंदाबाद!


अविनाश पांडेय समर और शीतल पी सिंह की एफबी वॉल से.
इन्हें भी पढ़ें-
One comment on “दुनिया भर से लॉकडाउन की खबरें थीं, हमारी सरकार ने तैयारी क्यों नहीं की?”
“मेडिकल सेवाओं वाले, दुनिया भर से भारतीयों को लाने वाले एयर इंडिया कर्मी आदि- सब को उनके मकानों ”
भाई जब हमारा लोकपाल दफ्तर स्टार में किराये पर लम्बे समय तक चल सकता है तो इन कर्मयोगियों (डॉक्टर अथवा पायलट) को लॉक डाउन की अवधि तक सरकार अशोका , ट्राइडेंट या किसी स्टार होटल में सरकारी खर्चे पर व्यवस्था तो कर ही सकती है. पूर्व में भी मनपसंद मकान न मिलने पर कई सांसद कई महीनो तक ऐसे ही स्टार सेवा का लाभ ले चुके हैं।