लाकडाउन के चलते मीडिया के बहुत सारे लोग इस समय वर्क फ्राम होम की परिघटना को जी रहे हैं. दीपक चौरसिया भी इसी में से एक हैं. टीवी पर उन्हें इसी दौरान प्रकट होना था. हम लोग टीवी में रिपोर्टरों-एंकरों के चेहरे ही देखते हैं. तो कमर के उपर तक का हिस्सा ठीकठाक रहे, इसके लिए दीपक ने शर्ट डाला और हॉफ पैंट में कैमरे के सामने प्रकट हो गए.
इसी दौरान उनके घर के किसी पड़ोसी ने ये तस्वीर क्लिक कर ली….

One comment on “‘वर्क फ्राम होम’ के दरम्यान घर से लाइव देते दीपक चौरसिया की तस्वीर देखिए”
इनको स्पेस शूट में देखा है. अब हाफ पैंट में देख रहा. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही कच्छा-बनियान में दिखेंगे. उसके बाद…