Sanjaya Kumar Singh : दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी को दिया मौका…. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एक विज्ञापन पर रोक लगाकर उसे मुफ्त में लाभ की स्थिति में पहुंचा दिया है। जो काम लाखों के विज्ञापन से नहीं होता, वह मुफ्त में हो गया। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि विज्ञापन पर यह रोक पूरी तरह गैर कानूनी है। हालांकि अरविन्द केजरीवाल ने इस विज्ञापन के बचाव में जो कुछ कहा है वह पार्टी के संदेश को और मजबूती तथा ज्यादा असरदार ढंग से कह रहा है।
इस विज्ञापन में एक युवती अपने साथ हुई छेड़खानी की घटना के बारे में बताती है। इस दौरान वह कहती है कि पुलिस ने किस तरह उसे परेशान किया। एफआईआर नहीं लिखी आदि। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विज्ञापन में शामिल महिला वाकई ऐसी किसी घटना की शिकार है या कोई काल्पनिक चरित्र। और यह सब पता करने से पहले अपनी छवि ठीक करने के नाम पर दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी को अपनी छवि चमकाने का एक बढ़िया मौका दे दिया है।
वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह के फेसबुक वॉल से.