खबर है कि दैनिक जागरण के मालिकों की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें पीएम राहत कोष के लिए चार करोड़ रुपये का चेक सौंपा. साथ ही सबने प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई. दैनिक जागरण के CMD महेंद मोहन गुप्त, प्रधान संपादक और CEO संजय गुप्त समेत कई गुप्ताज और इनके वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत मिश्र तस्वीर में दिख रहे हैं, मुस्कराते. पर निराशा जागरण कर्मियों के चेहरे पर छा गई है.
इस तस्वीर के पीछे की असली खबर ये है कि दैनिक जागरण में कार्यरत पत्रकारों और गैर-पत्रकारों को मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से वेतन दिलाने की मुहिम को झटका लगेगा और सरकारी अफसर डर के मारे प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से हिचकेंगे. भला उन मालिकों के खिलाफ कौन अफसर एक्शन लेगा जो पीएम के साथ फोटो खिंचवाए हों. अब सारा दारोमदार सुप्रीम कोर्ट पर है. अगर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती से जागरण प्रबंधन को रगड़ा तो मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से वेतन देंगे अन्यथा जागरण के कर्मी रोते रहेंगे.
दैनिक जागरण में कार्यरत एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र और तस्वीर पर आधारित.
Comments on “दैनिक जागरण के मालिकों ने नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, जागरणकर्मियों का चेहरा हुआ उदास”
चार करोड़ का चेक देकर कोई भी उल्लू का पठ्ठा प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचवा सकता है.
इसमे कौन सी बड़ी बात है?
iska matlab ulle ke patthe hi BJP ko Chanda dete hain 🙂