लोकसभा के एंकर अनुराग दीक्षित के भाई सुनील दीक्षित की फर्जी नियुक्ति के मामले में बुलंदशहर के बीएसए वेदराम फंस गए हैं। घूस लेकर उलटी सीधी रिपोर्ट देने वाले बीएसए की रिपोर्ट की एसडीएम स्याना की रिपोर्ट के आगे पोल खुल गयी है।
अब डीएम ने खुद बीएसए से जवाब तलब कर लिया है। लोकसभा का पत्रकार पद का दुरूपयोग कर किसी भी तरह फर्जी नियुक्ति को सही करने पर तुला हुआ है। अब ऐसे में अनुराग के काले कारनामों की पोल खोलना जरूरी हो गया है।
बुलंदशहर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट. संपर्क: rg113344@gmail.com
इन्हें भी पढ़ें..
बीएसए ने जांच रिपोर्ट में पत्रकार के भाई की शिक्षक पद पर नियुक्ति को वैध बताया
xxx