मेरे साथ रहना है तो 22 साल की लड़कियां ले आओ और उनसे मेरे संबंध बनवाओ…
मेरा पति मुझे दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर करता और बोलता कि अगर मेरे साथ रहना है तो तुम्हें मेरे लिए 22 साल की लड़कियां लाना होगा.. उनसे मेरे संबंध बनवाना होगा….मैं दिल्ली में जब जॉब कर रही थी तब ये मेरी सहेलियों को रात को शराब पीकर फोन कर बदतमीजी करता…. हमारे बीच पिछले 10 महीने से पति पत्नी वाला कोई संबंध नही है लेकिन जब मैं बोलती हूं तो ये मेरी बड़ी बहन को बोलता है कि इसने तीन साल मुझे खुश रखा लेकिन अब मेरा इससे दिल भर चुका है… अब मुझे कुछ नया चाहिए
जब मैं इन बातों के लिए मना करती हूं और तलाक मांगती हूं तो कहता है कि मैं जज के सामने तेरे कपड़े उतरवाउंगा…. सिर्फ इतना ही नहीं, ये गंदी मूवीज देखकर मुझे वैसे संबंध बनाने पर मजबूर करता था…. जब मैं बच्चा करने या गोद लेने को बोलती तो ये बोलता कि मैं लड़की गोद लूंगा और उसे पोर्नस्टार बनाउंगा…. सिर्फ इतना ही नहीं, इनके मां और बहन भी इनका इन चीजों में साथ देती… इन्होंने मुझसे वो पैसे भी ले लिए जो मैं जॉब करके कमाती थी….. लेकिन अब मैंने जब अपनी सच्चाई को फेसबुक पर डाला तो इनके दोस्त मुझे कॉल करके वो पोस्ट हटाने को मजबूर कर रहे हैं.. ये मुझे धमकियां देते हैं कि तू कहीं भी चली जा, मेरे ऊपर तक पहुंच हैं… मैं 6 दिन में जेल से बाहर आ जाउंगा….
मुझ पर इन्होंने आखिरी बार जब हाथ उठाया तो बोला कि मोहल्ले में तेरा तमाशा लगवाता हूं…. इन्होंने जान से मारने की धमकी दी. इससे पहले भी ये मुझे ना सिर्फ कार में मारते बल्कि इन्होंने मुझे मसूरी ले जाकर मारना चाहा लेकिन मैं मौका देखकर सहारनपुर चौक पर ही उतर गई थी…. मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के साथ-साथ जब इन्होंने जान से मारने की धमकी दी तो मैं इस कदर डर गई कि देहरादून की पुलिस स्टेशन में शिकायत ना करके मैंने एक दरख्वास्त पंजाब पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई और अब ऑनलाइन शिकायत की है…. कृपया करके मेरी इस दरख्वास्त पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए औऱ राजेन्द्र उप्पल के खिलाफ कार्रवाई की जाए.. मैं आशा करती हूं कि मुझे जल्द से जल्द न्याय मिलेगा…..
आगे है…. पुलिस वाले बोले- हम पहले तुम्हारे चरित्र के बारे में पता करेंगे, फिर एफआईआर करेंगे
पढने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें…
Comments on “महिला पत्रकार की पीड़ा- ”मेरा पति मुझे दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है!””
kya jamana aa gya h ek aurat ko fir krane me kitni dikkat aa rhi h. or koi bhi aage nhi aata. ye ptrakar bhi is bahan ki problem ko sort out krana chahiye or fir bhi kraye. plz…………………
Administrator’s moderation me itna time lagta ha kya. aisa kisi webisite me nhi hota. turant update hota ha comments/ massage.
or me dekha raha hu ki koi bhi comments/massages abhi tak uploads nhi h to kya kisi ne is bahan ki aap biti nhi padhi hogi.
had h.