छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में ईटीवी संवाददाता की एक जनप्रतिनिधि ने पुलिस में शिकायत की है. कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में जिला पंचायत के सदस्य सुप्रकाश मल्लिक को ईटीवी संवाददाता जीवानंद हालदार पर आरोप लगाया है कि उनसे पैसों की मांग की और न देने पर गाली गलौच करते हुए देख लेने की धमकी तक दे डाली. इस बाबत एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है.
सुप्रकाश मल्लिक ने बताया कि पिछले दिनों ईटीवी का संवाददाता जीवानंद हालदार अपने कुछ साथियों के साथ उनके पास आया और कहा कि उनके संपादक ने एक लाख रूपये मंगाया है. जब उन्होंने ईटीवी पत्रकार को अपने संपादक से बात कराने को कहा तो पत्रकार भड़क गया. जिला पंचायत सदस्य के मुताबिक घटना के वक्त लोगों ने गाली गलौच की. सुप्रकाश मल्लिक ने मामले की शिकायत कलेक्टर, उपपुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक से की है.
छत्तीसगढ़ से अंकुर तिवारी की रिपोर्ट.