मौत के दरवाजे पर खड़ा एक होनहार रिपोर्टर… ईटीवी एमपी-छग भोपाल ब्यूरो के सीनियर रिपोर्टर सुनील तिवारी की हालत नाजुक… ईटीवी प्रबंधन ने मुंह मोड़ा… पीड़ित की मदद में आए राजधानी के पत्रकार गण… खबर भोपाल से है… ईटीवी मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ के भोपाल ब्यूरो के सीनियर रिपोर्टर सुनील तिवारी पैरालिसिस अटैक के चलते अब बिस्तर पर जिंदगी मौत की लड़ाई से जूझ रहे हैं… दरअसल पिछले दिनों दफ्तर से लौटने के बाद रात को खाना खाते समय तिवारी अचानक बेहोश हो गए थे… उन्हें तुरंत निजी बंसल अस्पताल ले जाया गया… जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज बताया, लेकिन अब उनके शरीर का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है… न ही वे बोल सकते हैं, न सुन सकते हैं…किसी तरह का मूवमेंट नहीं कर पा रहे हैं…