जमीन फर्जीवाड़े से संबंधित खबर छापने के एक मामले में दैनिक जागरण बक्सर (बिहार) के ब्यूरो चीफ कंचन किशोर पर डिस्ट्रिक व्यवहार न्यायलय बक्सर में परिवाद दायर हुआ है. इस परिवाद में वादी सूर्य नारायण लाल ने जागरण प्रकाशन लिमिटेड पटना के सम्पादक, उप-संपादक को भी आरोपी बनाया है.
मुकदमा करने वाला शख्स रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब हैं. साथ ही जिला कातिब संघ का अध्यक्ष भी है.
ज्ञात हो कि जमीन की गलत तरीके से की गयी खरीद बिक्री की खबर दैनिक जागरण में छपी. इस खबर को गलत बताकर यह परिवाद दाखिल किया गया है.