मुंबई : प्रमुख गुजराती अखबार संदेश लिमिटेड के सातलों न्यूज़ चैनल को दंडित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर-मंत्रालयी समिति ने उसे एक माह तक अपनी प्रसारण सेवा बंद रखने का आदेश दिया है। यह रोक 15 अप्रैल से 14 मई तक प्रभावी रहेगी। उस पर आरोप है कि उसने केबल टेलिविज़न नेटवर्क अधिनियम, 1994 के प्रोग्राम कोड का उल्लंघन किया है।
आरोप है कि चैनल ने 28 अप्रैल 2014 को पुणे-मुंबई हाईवे स्थित एक फाइव स्टार होटल में हुई पार्टी की न्यूज़ में अभिनेताओं के निर्वस्त्र विजुअल दिखाए थे। इस न्यूज चैनल को अभी पिछले साल ही प्रसारण का लाइसेंस मिला था।
इससे पूर्व मंत्रालय इसी तरह की कार्रवाई डीवाई 365, टीएलसी और एनडीटीवी गुड टाइम्स आदि के साथ भी कर चुका है। उन भी पर प्रोग्रामिंग कोड का पालन नहीं करने का आरोप था।