Connect with us

Hi, what are you looking for?

health

Heart Attack का सबसे सरल उपचार, जो डॉक्टर आपको नहीं बताता है

वत्सला सिंह-

Heart Attack हार्ट अटैक.. भारत में 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे. नाम था महाऋषि वागवट जी. उन्होंने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम है अष्टांग हृदयम (Astang hrudayam) और इस पुस्तक में उन्होंने बीमारियों को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह उनमें से ही एक सूत्र है. वागवट जी लिखते हैं कि, ‘कभी भी हृदय को घात हो रहा है मतलब दिल की नलियों मे blockage होना शुरू हो रहा है! तो इसका मतलब है कि रक्त (blood) में, acidity (अम्लता) बढ़ी हुई है. अम्लता आप समझते हैं जिसको अँग्रेजी में कहते हैं acidity.

अम्लता दो तरह की होती है. एक है पेट की अम्लता और एक होती है रक्त (blood) की अम्लता. आपके पेट में अम्लता जब बढ़ती है तो आप कहेंगे पेट में जलन सी हो रही है खट्टी खट्टी डकार आ रही हैं, मुंह से पानी निकल रहा है. और अगर ये अम्लता (acidity) और बढ़ जाये तो hyperacidity होगी और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त में आती है तो रक्त अम्लता (blood acidity) होती है और जब blood में acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त (blood) दिल की नलियों में से निकल नहीं पाती और नलियों में blockage कर देता है, तभी heart attack होता है. इसके बिना heart attack नहीं होता और ये आयुर्वेद का सबसे बड़ा सच है, जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है. इलाज क्या है? वागवट जी लिखते हैं कि जब रक्त (blood) में अम्लता (acidity) बढ़ गई है तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो क्षारीय हैं. आप जानते हैं दो तरह की चीजें होती हैं अम्लीय और क्षारीय
(acidic and alkaline). अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है? जवाब है न्यूट्रल (neutral). सब जानते हैं.

वागवट जी लिखते हैं कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय (alkaline) चीजें खाओ तो रक्त की अम्लता (acidity) न्यूट्रल हो जाएगी और heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं. ये है सारी कहानी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब आप पूछेंगे कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो क्षारीय हैं और हम खायें? आपके रसोई घर में ऐसी बहुत सी चीजे हैं जो क्षारीय हैं जिन्हें आप खायें तो कभी heart attack न आए और अगर आ गया है तो दुबारा न आए. लौकी जिसे दुधी भी कहते हैं English में इसे कहते हैं bottle gourd जिसे आप सब्जी के रूप में खाते हैं! इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है.

आप रोज लौकी का रस निकाल कर पियो या कच्ची लौकी खाओ. वागवट जी कहते हैं रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी में ही है तो आप लौकी के रस का सेवन करें. कितना सेवन करें? रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो. कब पियें? सुबह खाली पेट (टॉयलेट जाने के बाद) पी सकते हैं, या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं. इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते हैं इसमें 7 से 10 पत्ते तुलसी के डाल लो तुलसी बहुत क्षारीय है इसके साथ आप पुदीने के 7 से 10 पत्ते मिला सकते हैं पुदीना भी बहुत क्षारीय है इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डालें. ये भी बहुत क्षारीय है लेकिन याद रखें नमक काला या सेंधा ही डालें, दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डालें ये नमक अम्लीय है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

तो आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करें. 2 से 3 महीने की अवधि में आपकी सारी heart की blockage को ठीक कर देगा. 21वें दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा. कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी. घर में ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा और आपका अनमोल शरीर और लाखों रुपए आपरेशन के बच जाएँगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement