इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर : इंदौर। दैनिक भास्कर इंदौर के सम्पादक हेमंत शर्मा के बारे में सोशल साइट्स पर झूठी ख़बर चलाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह मुकदमा भादवि की धारा ४६९, ५०० और आईटी एक्ट की धारा ६६ ए (२) और ६६ डी के अंतर्गत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
५ अगस्त, २०१७ को कुछ लोगों द्वारा हेमंत शर्मा के बारे में ‘सबकी खबर है’ नामक एक गूगल ब्लाग पर झूठी और आपत्तिजनक तथ्यहीन बातें लिखी गई थी और उनकी मानहानि करने के लिए उसे सोशल साइट्स पर डाला गया था। इसकी शिकायत उन्होंने डीआईजी इंदौर से की थी जिस पर उन्होंने क्राइम ब्रांच को जाँच के आदेश दिए थे। जाँच के बाद अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उन लोगों भी पता लगा रही है जिन्होंने इस मैसेज को whatsapp पर फ़ॉरवर्ड किया था। इन लोगों की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है।