भास्कर के सम्पादक रहे हेमंत शर्मा के बारे में झूठी ख़बर चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर

Share the news

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर : इंदौर। दैनिक भास्कर इंदौर के सम्पादक हेमंत शर्मा के बारे में सोशल साइट्स पर झूठी ख़बर चलाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह मुकदमा भादवि की धारा ४६९, ५०० और आईटी एक्ट की धारा ६६ ए (२) और ६६ डी के अंतर्गत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

५ अगस्त, २०१७ को कुछ लोगों द्वारा हेमंत शर्मा के बारे में ‘सबकी खबर है’ नामक एक गूगल ब्लाग पर झूठी और आपत्तिजनक तथ्यहीन बातें लिखी गई थी और उनकी मानहानि करने के लिए उसे सोशल साइट्स पर डाला गया था। इसकी शिकायत उन्होंने डीआईजी इंदौर से की थी जिस पर उन्होंने क्राइम ब्रांच को जाँच के आदेश दिए थे। जाँच के बाद अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उन लोगों भी पता लगा रही है जिन्होंने इस मैसेज को whatsapp पर फ़ॉरवर्ड किया था। इन लोगों की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *