Yashwant Singh : डा. जेके जैन का नाम हो सकता है बहुतों ने न सुना हो. जैन टीवी के मालिक हैं. भाजपा के नेता रहे हैं. कहने को डाक्टर हैं लेकिन डाक्टरी को छोड़कर बाकी सारे धंधे करते हैं. जैन टीवी के जरिए उगाही बिजनेस करने के अलावा ये दूसरे जो धंधे करते हैं उसमें एक धंधा हेल्थ सेक्टर का भी है. इनकी एक कंपनी कैसे फर्जी डाक्टरों को नियुक्त कर जनता के तन और सरकारी धन के साथ खिलवाड़ करती है, इसकी एक बानगी आप लोगों के सामने पेश है. इस लिंक http://goo.gl/POlIyW पर क्लिक करें. एक आडियो टेप मिलेगा, जिसे आप सुनिएगा. इसे आप डेस्कटाप या लैपटाप पर सुन सकते हैं. जिन जिन मोबाइल में फ्लैश फाइल होगा, वे भी सुन सकते हैं.
डा. जेके जैन और इनके सुपुत्र के फर्जीवाड़े को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बिहार के सहरसा जिले के अखबार वालों व पत्रकारों के लिए खासतौर पर ध्यान देने लायक यह खबर है. कई बार लगता है कि ऐसे लोगों को सीधे फांसी दे देना चाहिए. इस डा. जैन ने पत्रकारों को खूब लूटा है. जाने माने पत्रकार स्व. आलोक तोमर जब जिंदा थे तो उन्होंने अपने हिस्से की सेलरी के लिए इस जैन को सरेआम पीटा था. एक बार Supriya भाभी ने भी डा. जैन को दौड़ाया था. इस लतिहड़ डाक्टर और भाजपाई के काले कारनामें एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं पर सारी एजेंसियां सोई पड़ी हैं. इस रावण की लंका का दहन कब होगा, किसी को नहीं पता. फिलहाल आप इस लिंक पर क्लिक करें… http://goo.gl/POlIyW
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.
Comments on “डा. जेके जैन और इनके सुपुत्र के फर्जीवाड़े को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं”
आह लगेगी मरेंगे %&&₹%&*