मुन्ने भारती-
राष्ट्रीय उर्दू दैनिक ‘अल हुबाब’ के एडिटर इन चीफ़ मोहम्मद जमशेद हसन साहब का टाटा मेमोरीयल हॉस्पिटल , मुंबई में आज सुबहा 7 बजे देहांत हो गया।
जमशेद हसन साहब ब्लड कैंसर से पीड़ित थे।
पत्रकारिता को पूरी तरह समर्पित जमशेद हसन साहब ने अपनी आख़री साँस तक अपने अख़बार अल हुबाब को आज सुबहा संस्करण अपने पाठक को समर्पित किया।
OKHLA PRESS CLUB खिराज-ए- अक़ीदत पेश करता है।