नोएडा : राष्ट्रीय सहारा में कार्यरत आलोक कुमार निगम के एटीएम बैंक खाते से चोरों ने साढ़े चार हजार रुपये पार कर दिए। उन्होंने नोएडा के सेक्टर 24 स्थित थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस एटीएम से पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी है।
पत्रकार आलोक कुमार निगम का सेक्टर 11 में आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। 15 मई को वह अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए सेक्टर 12 के मेट्रो हास्पिटल स्थित आईसीआईसीआई के एटीएम गए। कार्ड लगाते समय एटीम खराब हो गई। जब उन्होंने अन्य एटीएम में कार्ड लगाया तो वहां उस वक्त दो अंजान युवक वहां दिखे। अपना खाता चेक कर आलोक तो चले गए। कुछ देर बाद उनके खाते से साढ़े चार हजार रुपये निकालने का मैसेज उनके मोबाइल पर मिला। तुरंत उन्होंने कस्टमर केयर को सूचित करने के साथ ही नोएडा के सेक्टर 24 स्थित थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments on “नोएडा में सहारा के पत्रकार के खाते से साढ़े चार हजार रुपए पार कर किए”
Sector-12 Noida ka yeh ATM band karne waala hai. Yahan na to guard rahta hai aur na hi security system hai. Icici bank ki laaparwaahi ki saza customer bhugat raha hai. Sarkaar KO ispar pahal karni hogi.