भबूआ, कैमूर : पिछले दिनो यहां जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने शव सदर अस्पताल के सामने रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं । फोटो लेने के दौरान कई मीडिया कर्मियों पर भी लाठियां बरसीं। कई पत्रकार घायल हो गए।
घटना से क्षुब्ध पत्रकारों का एक शिष्ट मण्डल एसपी सुनील कुमार नायक से मिला। एसपी ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई करने का आश्वासन दिया है। घटना के अगले दिन शनिवार को युवा जोश के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर लाठी चार्ज को लेकर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। पत्रकारों ने कहा कि लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ पर हमला हुआ है। ऐसे पुलिस कर्मियों को निलम्बित नहीं, बर्खास्त किया जाना चाहिए। बिहार शिक्षक संघ ने भी पत्रकारों के पक्ष में धरना देते हुए कहा कि ये सुशासन का राज नहीं, कुशासन है। पत्रकार पीटे जा रहे हैं। पूरा शिक्षक संघ 09 जुलाई को पटना में धरना देगा। सभा की अध्यक्षता युवा जोश के अध्यक्ष विकास उर्फ़ लल्लू पटेल ने की। सभा को प्रसून गुड्डू, दीपक बच्चन सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।