नई दिल्ली। अगस्ता घोटाले में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बड़ा खुलासा किया है। सुब्रह्मण्यम स्वामी के मुताबिक इस घोटाले में एक पत्रकार का अहम रोल है और उससे इस बाबत पूछताछ होने वाली है। शनिवार को सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि अगस्ता घोटाले में पैसा लेने वाले पहले पत्रकार से पूछताछ होने वाली है। इतना ही नहीं, इस मामले में एक और पत्रकार पर ईडी की नजर है जिसे राफेल से पांच करोड़ रुपए मिले।
अगस्ता मामले में विपक्ष के सवालों के जवाब में सरकार ने दावा किया है कि स्वामी ने अगस्ता मामले में राज्यसभा में दिए अपने भाषण से संबंधित आठ दस्तावेज सत्यापित कर दिए हैं जिसे शुक्रवार को राज्यसभा ऑफिस में भी जमा करवा दिया गया है।