खबर है कि न्यूज़ नेशन से करिश्मा सचदेवा ने इस्तीफा देकर जी हिंदुस्तान चैनल ज्वाइन किया है. उधर टोटल टीवी से पूजा शर्मा राठौर ने भी इस्तीफा देकर ज़ी हिंदुस्तान के साथ नई पारी की शुरुआत की है.
न्यूज़ नेशन मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ से लोगों का जाना लगातार जारी है. कुछ समय पहले ही न्यूज़ स्टेट से जुड़ी करिश्मा सचदेव संस्थान को अलविदा कह चुकी हैं. वे ज़ी हिंदुस्तान से जुड़ गई हैं.
टोटल टीवी में लंबे समय से कार्यरत रहीं पूजा राठौर शर्मा ने भी ज़ी हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया है.
उधर, झारखंड से खबर है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र चाईबासा में प्रभात खबर में पिछले 8 सालों से कार्यरत पत्रकार सुकेश कुमार महतो ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ‘लगातार डॉट इन’ न्यूज़ पोर्टल के साथ नई पारी शुरू की है. उन्हें लगातार डॉट इन में चाईबासा जिले का ब्यूरो चीफ बनाया गया है. सुकेश कुमार ने प्रभात खबर में अपना इस्तीफा स्थानीय संपादक अनुराग कश्यप को ईमेल कर 1 अगस्त को ही भेज दिया. प्रभात खबर के पत्रकार लंबे समय से कम वेतन को लेकर नाखुश हैं और मौका मिलते ही संस्थान को अलविदा कह देते हैं.