Arvind Kejriwal : अभी अभी बिहार गए हुए एक रिपोर्टर से बात हुई। उसने एक बड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया। रिपोर्टर ने बिहार के एक गाँव में एक रिक्शा वाले से बात की। दोनों के बीच हुई बात इस प्रकार है –
रिपोर्टर – बिहार में कौन चुनाव जीतेगा?
रिक्शा वाला – नीतीश जीतेगा।
रिपोर्टर – अरे तुम झूठ बोल रहे हो। मोदी जीतेगा।
रिक्शा वाला – आप दिल्ली से आये हैं?
रिपोर्टर – हाँ
रिक्शा वाला – टीवी चैनल में काम करते हैं?
रिपोर्टर – हाँ
रिक्शा वाला – तो आप तो बोलोगे ही। टीवी चैनल वालों को तो मोदी ने खरीद रखा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फेसबुक वॉल से.