इंदौर का गुटका किंग और दबंग दुनिया के मालिक किशोर वाधवानी ने भोपाल में मजीठिया वेज बोर्ड का केस लगाने वाले मीडियाकर्मी संजय राठौर को बुरी तरह धमकाया।
बातचीत के दौरान सुप्रीम कोर्ट को दी मां बहन की गाली।
अखबार मालिकों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है। नीचे दी गई रिकॉर्डिंग सुनें।
पीड़ित कर्मचारी ने भोपाल के एमपी नगर थाने में अखबार के मालिक किशोर वाधवानी और हर्ष जायसवाल के खिलाफ की लिखित शिकायत।
देखें कंप्लेन की कॉपी-
सुनें आडियो रिकार्डिंग-