Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

क्या यूपी चुनाव में होगा ‘वन टू वन’ मुकाबला?

संजय सक्सेना-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासी बिसात गई चुकी है। सभी दलों के नेता बेहद सधे हुए अंदाज में अपनी ‘चाल’ चल रहे हैं। बात चार बड़े दलों की कि जाए तो समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने घोषणा कर दी कि वह कोई बड़ा गठबंधन नहीं करेंगे और अकेले अपने दम पर भाजपा यानी योगी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। भाजपा विपक्ष की चुनौती से भागने वाली नहीं है।यह बात सब जानते हैं। इससे भी खास बात यह है कि विपक्ष के बिखराव के कारण चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में बनता दिख रहा है। भाजपा के लिए इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता था कि यूपी विधान सभा चुनाव के मुकाबले में उसके सामने बिखरा हुआ विपक्ष खड़ा हो। विपक्ष एकजुट नहीं होगा तो, बीजेपी आधी लड़ाई तो वैसे ही जीत लेग। इस बात का अहसास सभी गैर भाजपा दलों को भी है, फिर भी विरोधी दलों के नेता अलग-अलग राप अलाप रहे हैं, यह थोड़ा चौंकाने वाला लगता है। इस तरह से तो भाजपा को ‘वॉक ओवर’ ही मिल जाएगा।

फिर भी बात मौजूदा सियासी चहलकदमी के आधार पर गैर भाजपा दलों के नेताओं के बयानबाजी की कि जाए तो उससे जरूर यह लगता है कि विधान सभा चुनाव में मुकाबला ‘कांटे’ का रहेगा? यूपी चुनाव में कांग्रेस की भूमिका भी नये सिरे से तय होगी। 2014, 2017 और 2019 की तरह इस बार भी कहीं ‘वोट कटुआ’ पार्टी बन कर तो नहीं रह जाएगी ? या फिर प्रियंका की लीडरशिप में कांग्रेस बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरेगीं। उधर, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का मिशन-2022 के तहत फिर से सत्ता पर काबिज होने का है,लेकिन इनत माम कयासों के बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक बयान ने सियासदारों के दिलों की धड़गन बढ़ा दी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दरअसल, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने गत दिवस अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक अजीब तरह की भविष्यवाणी कर दी थी, जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि अलग-अलग चुनावों में हाथ मिलाकर ताकत आजमा चुकी समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस अभी भले अलग-अलग पाले में खड़ी होकर एक-दूसरे पर हमलावर हों, लेकिन चुनाव के कुछ समय पूर्व यह सभी दल एकजुट हो जाएंगे। 2019 लोकसभा चुनाव के समय प्रदेश के प्रभारी रहे नड्डा की बात को इस लिए भी गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि की वह यूपी की सियासी नब्ज से वाकिफ हो चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ‘अर्जुन’ की आंख से दिख रहा है कि यूपी में विपक्ष का गठबंधन लगभग तय है। नड्डा ने पार्टी को इसी के मुताबिक तैयारी करने के लिए भी कहा है।

इसके पीछे नड्डा का अपना अनुभव है। यूपी में सपा-बसपा को हमेशा सियासी ही नहीं व्यक्तिगत दुश्मन भी माना जाता था। 2019 के लोकसभा चुनाव में जब नड्डा ने प्रदेश प्रभारी के रूप में चुनावी कमान संभाली थी, तब अप्रत्याशित ढंग से सपा-बसपा के बीच गठबंधन हो गया था। दोनों दल मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े थे। उससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया था। हालांकि, गठबंधन की संभावनाओं को जताने के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रियों से यह भी कहा कि गठबंधन से चिंतित कतई नहीं होना है। 2017 और 2019 में भाजपा ने जिस तरह विजय हासिल की, वैसे ही फिर करेगी। फिर भी तैयारी इस चक्रव्यूह को ध्यान में रखते ही करनी है। ध्यान रहे कि किसी भी वर्ग-समाज को छोड़ना नहीं है। सभी को साथ लेकर चलना होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बहरहाल, भाजपा अध्यक्ष दो दिन के दौरे के दौरान प्रदेश की सियासत को अपने हिसाब से देखने में सफल रहे होंगे। दो दिन के प्रवास पर उत्तर प्रदेश आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी प्रवास गत दिवस खत्म हो चुका है। अपने प्रवास के दौरान रविवार को नड्डा आगरा में थे। उससे पहले शनिवार को उन्होंने लखनऊ में मैराथन बैठकें कीं थीं। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विधानसभा प्रभारियों और जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों को चुनावी गुरुमंत्र देने के बाद प्रदेश मुख्यालय में वह पार्टी के वरिष्ठजनों के साथ प्रदेश के राजनीतिक हालात को परखते रहे। मंत्रियों के साथ अलग बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कोर कमेटी के साथ मंथन किया। फिर देर रात तक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ चुनावी परिस्थितियों पर चर्चा करते रहे।

सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रियों और पदाधिकारियों को नड्डा ने अपना आकलन बता दिया है। चूंकि, अपनी-अपनी ताल ठोंक रहे सभी दल कुछ शर्तों के सहारे गठबंधन की गुंजाइश की खिड़की खोले हैं, इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लग रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल मिलकर ही भाजपा से लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे। उनका मानना है कि अभी सभी पार्टियां छोटे दलों को शामिल करने की बात कह रही हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आएंगे तो बड़े दल भी भगवा दल की विचारधारा के खिलाफ एकजुट होने में संकोच नहीं करेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लब्बोलुआब यह है कि नड्डा को योंहि नहीं लग रहा है कि विपक्ष एकजुट हो जाएगा।पिछले कुछ महीनों के गैर भाजपा दलों के नेताओं के बयान भी भाजपा अध्यक्ष के दावे की पुष्टि करते नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा भी था कि बसपा यह तय कर ले कि उसे सपा से लड़ना है या भाजपा से। इसी तरह से कांग्रेस की लीडरशिप भी सपा-बसपा के प्रति नरम रूख अख्तियार किए हुए हैं। वैसे भी कांग्रेस की मंशा तो शुरू से ही गठबंधन करने की थी,यह और बात है कि सपा-बसपा ने उसे इसका मौका ही नहीं दिया।बात बसपा सुप्रीमों मायावती की कि जाए तो उनके बयानों से तो यह लगता है कि बसपा सुप्रीमों मायावती के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वह जितना भाजपा को कोसती हैं,उतना ही उलहाना समाजवादी पार्टी को देती हैं। इसके चलते समाजवादी पार्टी के नेता मायावती पर आरोप भी लगा रहे हैं कि उनकी भाजपा से नजदीकियां बढ़ रही हैं,लेकिन मायावती अपनी चाल से आगे बढ़ती जा रही हैं। उनके मन में जो आ रहा है,वही कर रही हैं।

काट विधायकों के टिकट, बीजेपी रोकेगी सत्ता विरोधी लहर

Advertisement. Scroll to continue reading.

भारतीय जनता पार्टी जिन राज्यों में शासन कर रही है,वहां पांच साल बाद चुनाव के समय सत्ता विरोधी माहौल बनना स्वभाविक होता है। कुछ लोग सरकार के कामकाज से नाराज होते हैं तो विपक्ष भी पांच वर्षो में इतने मुद्दे जुटा लेता है जिसके बल पर बीजेपी की सत्ता को हिलाया जा सके।यही उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है। योगी सरकार भले ही लाख दावे कर रही हो कि उसने प्रदेश को बीमारू राज्य से निकाल कर अग्रणी बना दिया हो, लेकिन विपक्ष कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के चलते हुई मौतों,बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलितों पर अत्याचार,बलात्कार की घटनाओं के सहारे योगी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में लगा है तो बीजेपी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं,वह अपनी उपलब्धियां तो गिना ही रही हैं,वहीं सत्ता विरोधी लहर को रोकने के लिए अन्य राज्यों में अजमाएं गए पुराने फार्मूले को यूपी में भी अजमाने जा रहा है, जिसके तहत भाजपा आलाकमान करीब 20-25 फीसदी विधायकों का इस बार चुनाव में टिकट काट सकती है।

बीजेपी का मौजूदा विधायकों टिकट काटने का फार्मूला कई राज्यों में कामयाब भी हो चुका है,इसलिए आलाकमान इसको लेकर काफी गंभीर है। इस बात की चर्चा हो ही रही थी,इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इशारों-इशारों में कहना शुरू कर दिया है कि ऐसे विधायकों का टिकट काटने की प्लानिंग आलाकामन कर रहा है,जिनसे क्षेत्रीय जनता नाराज चल रही है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ संकेत दे रहे हैं कि जिन विधायकों के खिलाफ इलाकों में शिकायतें मिलेंगी. कामकाज को लेकर जिन पर सवाल उठेंगे आगामी विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया जाएगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उनकी जगह पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। बीजेपी ऐसा करके मिशन-2022 को अमली जामा पहनाना चाहती है,बीजेपी किस विधायक का टिकट काटेगी,किसका नहीं यह तो भविष्य बताएगा, लेकिन जिन विधायकों को लग रहा है कि उनका टिकट कट सकता है वह टिकट न कटे इसके लिए गोटिंया बिछाने लगे हैं। आलाकमान को बताया जा रहा है कि सरकार को हाथ तो योगी जी ने ही बांध रखे थे,नौकरशाही तो दूर अदना सा सरकारी कर्मचारी भी बीजेपी ने नेताओं का तवज्जो नहीं देता था,क्योंकि योगी जी ने सरकारी मशीनरी को सख्त हिदायत दे रखी थी कि वह किसी तरह से राजनैतिक दबाव में नहीं आएंगे। इसका परिणाम यह हुआ कि गैर भाजपा दलों के सांसदों/विधायकों का भले ही थाना या सरकारी कार्यालयों में काम हो जाता था,लेकिन बीजेपी नेताओं को सरकारी कर्मचारी और थानेदार बात-बात पर येागी जी का आईना दिखाने लगते थे,लेकिन शायद ही विधायकों की आवाज से आलाकमान का दिल पसीजेगा,क्योंकि बीजेपी यह आरोप तो पिछले पांच वर्षो से लगा रहे हैं,लेकिन आज तक किसी विधायक की सुनी नहीं गई थी तो अब चुनाव के समय क्या सुनी जाएगी।

संजय सक्सेना, लखनऊ
स्वतंत्र पत्रकार
[email protected]
मो-9454105568, 8299050585

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement