लखनऊ : हिंदुस्तान अखबार के कार्यालय पर अराजक तत्वों द्वारा हमले की उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है. समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने घटना की जानकारी होते ही डीजीपी से बात की और कड़ी कार्यवाई की मांग की.
समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा है कि जिस तरह से अराजकतत्वों ने हिंदुस्तान के कार्यालय तक पहुंचने का दुस्साहस किया है, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है. उत्तर प्रदेश सरकार को पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले का संज्ञान लेते हुए इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. घटना के बाद पिटते हुए राहगीरों को बचने के लिए जिस तरह की सहृदयता का परिचय हिंदुस्तान के पत्रकारों ने दिया है, वह काबिले तारीफ़ है लेकिन इसकी प्रतिक्रिया में एक सभासद और उसके गुंडों ने जो गुंडागर्दी की है, उसके खिलाफ गंगेस्टर एक्ट की कारवाई होनी चाहिए.
समिति के सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस बात को गंभीरता से लेने की जरूरत है और एक ठोस नीति बना कर पत्रकार बिरादरी की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाये. यदि सभी दोषियों के खिलाफ फ़ौरन कार्रवाई नहीं होती है तो राजधानी के पत्रकार मुख्यमंत्री से मिलेंगे.