यूपी में जंगलराज का आलम ये है कि एक तरफ अफसर बेलगाम हैं तो दूसरी ओर मंत्री. हर कोई अपने से नीचे वाले को गरियाने, सताने में लगा है. ताजा मामला यूपी के कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा से जुड़ा है जिन्होंने फोन पर एक दरोगा को मां की गाली दे दी तो भड़के दरोगा ने पूरी शिद्दत से न सिर्फ प्रतिरोध दर्ज कराया बल्कि मंत्री जी को गाली न देने की नसीहत तक दे दी.
मंत्री ने जब देख लेने की धमकी दी तो दरोगा ने कह दिया कि वह चाहें तो खुशी से किसी दूसरे जनपद में उसका ट्रांसफर करा दें, उसे कोई दिक्कत नहीं. दरोगा का नाम संजय यति है जो अम्बेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाने पर तैनात है. मंत्री और दरोगा संवाद सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
https://www.youtube.com/watch?v=7Ky7HhbqBHI